रविवार, 22 मार्च 2020

कोकन महाराष्ट्र से पधारे शायर तस्नीम अंसारी के सम्मान में काव्य गोष्ठी संपन्न*      

     


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) शायर अब जा अफजाल दानिश ने बताया कि कोकन महाराष्ट्र से अपने वतन बुरहानपुर पधारे उस्ताद शायर तस्नीम अंसारी बुरहानपुरी के नगर आगमन पर शायर शाहिद अख्तर की ओर से उन के सम्मान में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन उस्ताद शायर हारून अयाज़ कादरी की अध्यक्षता में शनिवार को किया गया, जिसमें वरिष्ठ शायरों में उस्ताद मजाज़ आशना, उस्ताद हारून अयाज़ कादरी बाबा, शायर शाहिद अख्तर, आबिद नज़र, कय्यूम अफसर,  इफ्तेखार अनीस, अफजाल दानिश, तौहीद कमाल आदि ने अपनी काव्य रचना से रसिक श्रोताओं और शायरों को अभिभूत किया ।



कार्यक्रम के प्रारंभ में शायर शाहिद अख्तर ने स्वागत भाषण देकर इस आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन शायर कय्यूम अफसर ने किया ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...