बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) शायर अब जा अफजाल दानिश ने बताया कि कोकन महाराष्ट्र से अपने वतन बुरहानपुर पधारे उस्ताद शायर तस्नीम अंसारी बुरहानपुरी के नगर आगमन पर शायर शाहिद अख्तर की ओर से उन के सम्मान में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन उस्ताद शायर हारून अयाज़ कादरी की अध्यक्षता में शनिवार को किया गया, जिसमें वरिष्ठ शायरों में उस्ताद मजाज़ आशना, उस्ताद हारून अयाज़ कादरी बाबा, शायर शाहिद अख्तर, आबिद नज़र, कय्यूम अफसर, इफ्तेखार अनीस, अफजाल दानिश, तौहीद कमाल आदि ने अपनी काव्य रचना से रसिक श्रोताओं और शायरों को अभिभूत किया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में शायर शाहिद अख्तर ने स्वागत भाषण देकर इस आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन शायर कय्यूम अफसर ने किया ।