मंगलवार, 24 मार्च 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत दिए आवश्‍यक निर्देश.......

 


हरदा 23 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए नर्मदापुरम् संभाग कमिश्‍नर  रजनीश श्रीवास्‍तव ने निर्देशित किया है कि संभाग के तीनों जिलों में ऐसे लोग जिन्‍होने विदेशों से यात्रा कर आए है और उन्‍होने अपनी यात्रा संबंधी जानकारी मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी एवं अन्‍य अधिकारियों को सूचित नहीं की है तो ऐसे व्‍यक्तियों के विरूद्ध धारा 144 के उल्‍लंघन पर दण्‍ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 


 कमिश्‍नर  श्रीवास्‍तव ने आम जनों से अपील की है कि ऐसे व्‍यक्ति जिन्‍होने पिछले दिनों विदेशो की यात्रा की है वे अपनी जानकारी शीघ्र संबंधित क्षेत्र के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को अनिवार्य रूप से दें। अन्‍य किसी माध्‍यम से सूचना प्राप्‍त होने पर कार्यवाही की जाएगी। उल्‍लेखनीय है कि ऐसे व्‍यक्ति जिन्‍होने पिछले दिनों विदेशो की यात्रा की है व अपनी जानकारी मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी, अन्‍य अधिकारियों को नहीं दी है उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...