शुक्रवार, 20 मार्च 2020

कोरोना वायरस संक्रमण से बचने को लेकर बुरहानपुर की कृषि उपज मंडी के व्यापारियों और किसानों की स्वास्थ्य की परवाह नहीं, प्रदेश में कई जिलों में 31मार्च तक कृषि उपज मण्डी बंद


बुरहानपुर- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिदिन नए उपाय किए जा रहे है। प्रमुख मंदिरों के पट, मॉल एवं सुपर मार्केट बंद होने के साथ ही लोगों से भीड़ में न जाने तथा एक ही स्थान पर इकट्ठे न होने की अपील जिला प्रशासन द्वारा  की जा रही है।



कृषि उपज मंडी ऐसा स्थान है जहां सीजन में सैकड़ों की संख्या में किसान अपनी उपज बेचने आते हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी तथा उठाए जा रहे कदमों के अन्तर्गत कृषि उपज मंडी को आज से मध्य प्रदेश के भोपाल, हरदा, आगर मालवा सहित कई जिलों में 31 अप्रैल तक जिला प्रशासन द्वारा बंद रखने का निर्णय लिया है।



बुरहानपुर जिले में भी आसपास के क्षेत्रों से प्रतिदिन से को किसान अपनी उपज भेजने के लिए इकट्ठे होते हैं यहां पर प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए गये है।  कृषि मंडी में प्रशासन द्वारा हाईपोक्लोराइड का स्प्रे कराने के साथ ही किसानों और व्यापारियों के हाथ धुलाने की व्यवस्था की जाना चाहिए थी।लेकिन यहां पर यहां पर इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं देखी गई या फिर कृषि उपज मंडी को कुछ दिनों के लिए बंद कर देना चाहिए। कुछ व्यापारियों एवं किसानों द्वारा भी प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बुरहानपुर की कृषि मंडी भी बंद करने हेतु प्रशासन से मांग की जा सकती है ।



क्योंकि यहां पर बुरहानपुर सहित आसपास के जिलों, तहसीलों के किसानों और व्यापारियों का जमवाड़ा प्रतिदिन रहता है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण  से इनकार नहीं किया जा सकता।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...