बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) कलेक्टर इज जिला मजिस्ट्रेट बुरहानपुर के संशोधित प्रतिबंधात्मक आदेश क्रमांक वन 894 दिनांक 26 दिन के पालन में कार्यालय कृषि उपज मंडी बुरहानपुर के सचिव द्वारा अति आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु निम्नांकित 11 व्यापारियों को अधिकृत किया है :(1) हाजी ट्रेडर्स मोबाइल नंबर 7828857231 (2) मोहम्मद अकरम मोहम्मद लोकमान मोबाइल नंबर 9926702786(3) मोहम्मद बिलाल ट्रेडर्स मोबाइल नंबर 88 770 70 313(4) जेके वेजिटेबल कंपनी मोबाइल नंबर 9753932786(5) अजहर ट्रेडर्स मोबाइल नंबर 9977154786 (6) अबरार ट्रेडर्स मोबाइल नंबर 9179111 591 (7) सुपर वेजिटेबल मोबाइल नंबर 9827297403 (8) मुन्ना वेजिटेबल मोबाइल नंबर 9754280738(9) इकबाल अहमद मकबूल अहमद मोबाइल नंबर 9685023109(10) न्यू गरीब नवाज कंपनी मोबाइल नंबर 7000243263(11) धूमल किशोर कुमार मोबाइल नंबर 9826036984 पर संपर्क करके आवश्यक वस्तुओं का आदेश दिया जा सकता है । इसमें सोशल डिस्टेंस एवं सैनिटाइजर के साथ सभी को सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करना अनिवार्य है। त्वरित संदर्भ हेतू कृषि उपज मंडी बुरहानपुर के आदेश की प्रति संलग्न है । व्यापारियों का नाम एवं मोबाइल नंबर का मिलान किया जा सकता है।