राजगढ़- बालिकाओं के प्रति अपराधों पर सिरे से अंकुश लगाने जिले में कवायद तेज हो चली है वहीं जिला पुलिस के कप्तान द्वारा लैंगिक अपराधों की विवेचना को गंभीरता से लेकर उन पर त्वरित कार्यवाही करने एवं अपराधों के जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश जारी किए हैं पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों के फल स्वरुप आज जिला नियंत्रण कक्ष, रक्षित केंद्र राजगढ़ में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
आयोजित सेमिनार में अभियोजन अधिकारी श्री श्रीवास्तव साहब द्वारा नवीन संशोधित अधिनियम एवं विवेचना के दौरान होने वाली सामान्य त्रुटियों के बारे में अपने व्याख्यान दिए गए साथ ही लैंगिक अपराधों में विवेचना के बारे में विस्तार से समझाइश दी गई।
उक्त मौके पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निशा रेड्डी द्वारा निर्भया प्रकरण के दौरान हुई त्रुटियों को लेकर दिशा निर्देश सुओ मोटो 04/19 के बारे में विवेचकों को जानकारी उपलब्ध कराई।
आयोजित सेमिनार में एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीलेश निमज़े द्वारा घटनास्थल से डाटा कलेक्शन सहित डीएनए सेम्पलिंग व अन्य मेडिकल संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराईं गई।जिला चिकित्सालय राजगढ़ से डॉ श्री जैन द्वारा मेडिकल संसाधनों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई इस मौके पर श्री अजय मरकाम, थाना प्रभारी भोजपुर, उनि विकास पटेल एवं कई अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।
मंगलवार, 17 मार्च 2020
लैंगिक अपराधों की विवेचना में पुलिस की भूमिका विषय पर सेमिनार आयोजित, जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा दिए गए व्याख्यान
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...