सोमवार, 23 मार्च 2020

मस्जिद के इमामों, मुस्लिम पार्षदों और गणमान्य नागरिकों की मीटिंग में  लॉक डाउन में प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की शाही जामा मस्जिद की इमाम हजरत सैयद इकरामुल्लाह बुखारी ने*।                    

                                


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) शाही जामा मस्जिद, बुरहानपुर के ईमाम हजरत सैयद इकराम उल्लाह बुखारी द्वारा आज प्रातः 12:00 बजे बुरहानपुर शहर की समस्त मस्जिदों के इमामों, मुस्लिम पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की एक मीटिंग बुखारी हाउस दाऊद पुरा बुरहानपुर में आयोजित की गई। मीटिंग के प्रारंभ के पूर्व हजरत सय्यद इकरामुल्लाह बुखारी ने आहूत मीटिंग के उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए देश की वर्तमान परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील करते हुए जिला प्रशासन द्वारा लाक डाउन की स्थिति में अपने अपने माध्यम से समस्त शहरवासियों में इस बात को पहुंचाना है कि जिला प्रशासन को इस स्थिति में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाना है । इस मीटिंग में जामिया अशरफिया इजहार उल उलूम के संचालक अलहाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से हिंदुस्तानी मस्जिद के पेश इमाम कारी अब्दुल रशीद चिश्ती, खानकाह मस्जिद के इमाम हाफिज हकीमुद्दीन रहमानी, मस्जिद नवाज अली के इमाम हाफिज सईद, मस्जिद उमर, आजाद नगर के इमाम मौलवी जावेद क़ासमी सहित अनेक इमामों के अलावा पार्षद गण में अहमद हुसैन अंसारी, अकील औलिया, अब्दुल्लाह अंसारी, डाक्टर आरिफ बागबान, मुन्ना पहलवान जागीरदार, स्वर्गीय जाकिर बंदा के सुपुत्र शाहिद, जलील खान, एवं गणमान्य नागरिकों में सैयद फरीद सेठ, जिला हज कमेठी के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल सहित अनेक लोगों ने शिरकत की । शनवारा गेट मस्जिद के इमाम एवं सुन्नी धार्मिक विद्वान मौलाना कलीम अशरफ अशरफी की दुआ पर इस मीटिंग का समापन हुआ । उल्लेखनीय है कि आज की मीटिंग के पश्चात शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के इमाम हजरत सय्यद इकरामुल्लाह बुखारी साहब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनके द्वारा बुरहानपुर की जनमानस को समझाने और आज की परिस्थितियों में भरपूर सहयोग प्रदान करने की और सभी लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है । जिला कलेक्टर द्वारा भी जनमानस से लॉक डाउन का पूर्ण पालन करने की अपील की गई है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...