बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमिन जमातखाना, अंसार नगर, बुरहानपुर ( गणपति नाका क्षेत्र अंतर्गत) में 24 एवं 25 की दरमियानी रात सर्वश्री जमजम इलेक्ट्रिकल, मालिक बरकतउल्ला की दुकान नंबर 4, हाफिज मोहम्मद अमीन चिश्ती, दुकान नंबर 8 एवं 9, एवं फेमस होटल मालिक साकिब हुसैन की दुकान नंबर 11 में अज्ञात चोरों ने ग्राइंडर से उक्त तीनों दुकानों का शटर काटकर कुछ सामान एवं केश राशि की चोरी होने की प्रारंभिक सूचना थाना गणपति नाका में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गणपति नाका में की गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मौका स्थल का आवश्यक निरीक्षण किया। तीनों दुकानों में लगभग 15 से 20 हज़ार रुपए की चोरी होना बताई गई है। इस राशि की अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है ।