मंगलवार, 24 मार्च 2020

मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 करोड़ से 100 करोड़ देने की घोषणा.....


चुरु (राजस्थान)। पूरी दुनिया सहित देश इस समय कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है। ऐसे में कई लोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे है। चुरु जिले के प्रमुख समाजसेवी रफिक मंडेलिया कुरैशी राजस्थान के पहले राजनेता जो बीना पद पर होते हुवे भी चुरू जिले के कोरोना पीड़ितों के लिये 1 करोड़ से 100 करोड़ भी लगे तो भी देने की घोषणा की है।रफीक मंडेलिया  की इस मानवतावादी दृष्टिकोण का चुरु जिले समेत पुरे राजस्थान की जनता ने दिल की गहराइयों से सैल्यूट कर स्वागत किया। रफीक मंडेलिया कुरैशी समाज से आतें हैं चुरू जिले के रतनगढ़ से इनका ताल्लुक हैं और इनके पिता मकबूल मंडेलिया जी चुरू से एक बार कांग्रेस से विधायक रहे चूके हैं। रफिक मंडेलियाजी खुद भी चुरु विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी और एक बार लोकसभा से कांग्रेस से उम्मीदवार रह चुके हैं हालांकि वें दोनों चुनाव हार चुके है तथा वह राजस्थान के जाने माने व्यवसायी, उद्योगपति एवं समाजसेवी हैं खैर उनकी इस सार्वभौमिक घोषणा ने साबित कर दिया है।
नेकदिल इंसानियत का चुनावी हार जीत से कोई वास्ता नहीं होता हैं वर्तमान में जहां देश के जाने-माने उद्योगपतियों {अंबानी ,अड़ानी रामदेव बाबा एवं अन्य } राजनेताओं ने समाज सेवा के नाम पर चुप्पी साध रखी हैं वहां ऐसे समाजसेवी योद्धा का बार बार शुक्रिया जिन्होंने कुरैशी समाज का नाम समाजसेवा में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित जमियतुलकुरैश राजस्थान का नाम रोशन कर दिया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...