शुक्रवार, 27 मार्च 2020

नेपानगर में अतिआवश्यक सामग्री घर पहुंच सेवाऐं देने के लिए निर्देश, आमजन की सुविधा के लिए सब्जी विक्रेता, दूध, किराना  सामग्री की घर पहंुच सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सूची जारी

 


बुरहानपुर/27 मार्च 2020/-बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव व रोकथाम तथा उपाय निरंतर किये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री विशा माधवानी द्वारा नेपानगर में आमजन की सुविधा के लिए सब्जी विक्रेता, दूध, किराना व्यापारी तथा जनमानस की मांग अनुसार निर्धारित सामग्री की घर पहंुच सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सूची जारी की गई है।
सब्जी विक्रेताओं की सूची
अनुविभागीय अधिकारी सुश्री विशा माधवानी ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं में श्री शंकर भग्गु महाजन मो.नं.94248-66412, पिंटू महाजन मो.नं. 79998-01899, राजू मोरे मो.नं. 91749-82317, दर्घोधन मो.नं.99264-52184, बबलू घडेकर मो.नं. 9926452184, भारत चौहान मो.नं.94066-14126, कैलाश मालकाट मो.नं.77719-71961 और दीपक चौधरी मो.नं. 81203-33008 शामिल है।
दूध विक्रेताओं की सूची
इसी प्रकार दूध विक्रेताओं में शेख रईस मो.नं.91798-23370 व कृष्ण दूध डेयरी, यादव दूध डेयरी, वीरेन्द्र दूध डेयरी, हरी यादव, मयुर दूध डेयरी और वीरेन्द्र दूध डेयरी शामिल है।
किराना विक्रेताओं की सूची
किराना विक्रेताओं में मनमोहन किराना मो.नं. 93992-85540, मंगलम किराना मो.नं.76930-95992, किशोर प्रोव्हीजन्स मो.नं. 83195-89218, कैलाश एण्ड ब्रदर्श मो.नं. 94240-26389, अर्जुनदास गोपालदास मो.नं. 99262-86118, मलानी किर ाना मो.नं. 84630-97256, सांईराम किराना मो.नं. 94796-01196, न्यू सांईराम किराना मो.नं. 62646-46088, निर्मल शिवप्रसाद मो.नं. 75099-21123 और चम्पालाल किराना मो.नं. 99262-62868, गुरूकृपा किराना मो.नं. 94254-96188, ठाकुरदास हरीदास शाह मो.नं. 94254-95964, अग्रवाल टेडर्स मो.नं. 94245-69098, सीतला किराना मो.नं. 94066-77868 और सुभाष किराना 73544-59354 को शामिल किया गया है।
एसडीएम सुश्री विशा माधवानी ने व्यापारियों को निर्देशित किया है कि जनसामान्य से मोबाईल पर प्राप्त मांग अनुसार सामग्री शासन द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करंेगे साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु  शासन द्वारा जारी समस्त सलाहों एवं निर्देशों का पालन करेंगे।
सहायता के लिए वॉलेंटियर वालेंटियर से संपर्क करें
एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए वालेंटियर के हेल्पलाईन नंबर जारी किये गये है। जिनमें सचिन  गोपाल मो.नं. 75666-26177, सचिन ठाकुर मो.नं. 95847-96640, तुषार सोनवणे 62605-09562, अनुराग चौहान मो.नं. 90095-93382, निलेश कटारिया मो.नं. 91315-29280, राज इंगले मो.नं. 77480-45421, भरत इंगले मो.नं. 91319-15908, प्रमोद सेन मो.नं. 79748-44627, भूपेन्द्र पवार 80852-86949, कलीप पाटील मो.नं. 74703-30452 और खोमेश फिरके मो.नं. 79747-25298 से संपर्क किया जा सकता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...