गुरुवार, 26 मार्च 2020

नेपानगर में जनसाधारण को आवश्यक वस्तु की उपलब्धता है अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी उपखंड नेपानगर ने जारी किया आदेश*।  

               


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) कलेक्टर महोदय एवं जिला दंडाधिकारी बुरहानपुर के आदेश क्रमांक 1894 दिनांक 26-03- 2020 के पालन में लाक डाउन की अवधि को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका क्षेत्र, नेपानगर में सर्वसाधारण की सुविधा हेतु अनुभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी, नेपानगर, जिला बुरहानपुर में अपने आदेश क्रमांक 165 दिनांक 263 2020 से आठ सब्जी विक्रेताओं को, 08 दूध विक्रेताओं को, अट्ठारह किराना विक्रेताओं को एवं 11 वालंटियर को उनके नाम के सम्मुख उनका पता एवं मोबाइल नंबर देकर जनता की सेवा के लिए अधिकृत किया है ।  आदेश प्रति त्वरित संदर्भ हेतू संलग्न कर जनता से अनुरोध है कि लोक  डाउन के नियमों का पालन करते हुए एवं निर्धारित किए गए समय का ध्यान रखते हुए इन नंबरों पर कांटेक्ट कर सुविधा का लाभ नियम अनुसार प्राप्त किया जा सकता है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...