बुधवार, 25 मार्च 2020

निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर सामग्री का विक्रय करने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही*   *हेल्पलाईन नंबर 181 पर करें शिकायत*    *कोरोना संबंधी शिकायत के लिए टोल फ्री-104 और कन्ट्रोल रूम 07325-242042 पर करें शिकायत*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)वर्तमान समय में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए  जिला कलेक्टर बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है। इस परिस्थिति से जनमानस की सुविधाओं एवं जीवन सरल बनाने को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी, जिनका समय भी प्रथक से निर्धारित किया गया है । जिसके अंतर्गत यदि दुकानदार निर्धारित वस्तु की कीमत से उच्च दाम में यदि वस्तु विक्रय करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
      कलेक्टर बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कौल ने कहा कि मानवता रखते हुए नियमों का पालन करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य राशि पर सामग्री का विक्रय करता है तो इस संबंध में शिकायत 181 पर कर सकते है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संबंधी शिकायत व समस्या के लिए टोल फ्री नंबर-104 और जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नंबर 07325-242042 पर शिकायत कर सकते है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...