शुक्रवार, 20 मार्च 2020

ऑल इंडिया उलेमा मशाइख़ बोर्ड, किछौछा शरीफ, यूपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय का आज 21 मार्च 2020 को नगर आगमन*  

                              


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) जामिया अशरफिया इजहार उल उलूम, बुरहानपुर के प्रबंध संचालक अलहाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी, हाफिज अमीन चिश्ती, मौलाना अब्दुल रशीद, मोहम्मद फारूक चिश्ती (मोमिन जमात) ने बताया कि भारत की प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय अध्यात्मिक शख्सियत एवं ऑल इंडिया उलेमा मशाईख  बोर्ड, किछौछा शरीफ यूपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशरफ ए मिल्लत  अलहाज शाह सैयद मोहम्मद अशरफ किबला आज 21 मार्च 2020 शनिवार को एक दिवसीय बुरहानपुर प्रवास पर पधार रहे हैं । महाशय मालेगाव से सड़क रास्ते से कार द्वारा बुरहानपुर पहुंचेंगे और यहां मस्जिद मौलाना अब्दुल रशीद अशरफी(अंसार नगर, मोमिन जमात खाने के सामने) बुरहानपुर का उद्घाटन करेंगे । आप के नेतृत्व ( इमामत) में मगरिब की नमाज भी अदा की जाएगी । मान्यवर रात्रि में मदरसा अशरफिया, लोहार मंडी, बुरहानपुर में विश्राम करने के पश्चात रविवार को प्रात: इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे और इंदौर से फ्लाइट द्वारा लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे । सरकार ए बुरहानपुर के समस्त सज्जादगान, उर्स कमेटी  एवं खानकाह-ए-अशरफिया के समस्त जिम्मेदारों ने बुरहानपुर की जनमानस एवं धर्म प्रेमी जनता से मस्जिद के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करके पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...