मुम्बई । कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन के बाद कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। पंजाब के बाद महाराष्ट्र कर्फ्यू लगाने वाला दूसर राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ते देख कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की सभी सीमाएं सील रहेंगी। बसें और गाडियां भी बंद रखने का ऐलान किया है।
इससे पहले पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को कर्फ्यू लागू कर दिया। ऐसा बड़ा कदम उठाने वाला देश का यह पहला राज्य है। अधिकारियों ने बताया कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कर्फ्यू की घोषणा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ मुख्य सचिव एवं डीजीपी के साथ मिलकर हालात की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने बिना किसी ढील के पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की है।''
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘लोग अब भी बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे थे इसलिए कर्फ्यू लागू किया गया। इसका मकसद लोगों को घरों में रखना है।'' प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्तों को आवश्यक आदेश देने को कहा गया है। प्रवक्ता ने कहा कि यदि कोई प्रतिबंध से छूट चाहता है तो उसे एक तय अवधि और काम के लिए यह छूट दी जाएगी।