बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी ) कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कौल ने कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिलेवासियों से की अपील: कहा स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहे। घर में रहकर परिवार के साथ समय बिताये। लॉक डाउन में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करे। अकस्मात स्थिति में ज़िला हेल्पलाइन नम्बर 98273-57235, 99777-57637,, साथ ही टोल फ्री नम्बर 104 पर भी संपर्क स्थापित किया जा सकता है ।