*भगवानपुरा ।* - आज से 7 दिवसीय भगोरिया पर्व की शुरुआत हुई है। आज पहला भगोरिया हाट पिपलझोपा व मोहना में लगेगा। बुधवार को धुलकोट, सिरवेल महादेव, गुरुवार को काबरी, सरवर देवला, शुक्रवार को टांडा बरुड , शनिवार को भगवानपुरा ,रविवार को भग्यापुर, सोमवार को बिस्टान में आखरी भगोरिया हाट लगेगा।इस 7 दिवसीय भगोरिया पर्व में बाजारों में खरीदारी होगी। बांसुरी, ढोल व मांदल की थाप सुनाई पड़ेगी। भगोरिया हाट में खाद्य सामग्री के लिए दुकानदारों ने मीठी सेव व अन्य खाद्य सामग्री तैयार की है।