मंगलवार, 24 मार्च 2020

प्रदेशवासियों के साथ कोरोना की जंग हम लड़ेंगे और जीतेंगे, प्रदेश की जनता से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन*            

             


बुरहानपुर/ भोपाल (मेहलक़ा अंसारी) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कोरोना वायरस की घातक एवं संक्रामक बीमारी को लेकर चिंता व्यक्त कर प्रदेशवासियों से इस बीमारी से सतर्क रहने और सतर्कता के साथ इस का मुकाबला करने का आह्वान किया है । देशवासियों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि: प्रिय भाइयों-बहनों, भांजे और भांजियों, आज हमारा देश, प्रदेश और दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है। यह कहर बनकर टूटा है, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। हमें इससे लड़ना और हराना है। कोरोना को हराने का सबसे प्रभावी उपाय है कि अपने घरों में रहना, लोगों के संपर्क में ना आना। इसलिए आपसे मेरी विनम्र अपील है कि अपने लिए, अपनों के लिए, अपनी जिंदगी के लिए, कृपया कर घरों से बाहर ना निकलें। जबलपुर और भोपाल में कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं। इन दोनों शहरों में हमने कर्फ्यू का ऐलान किया है। कृपया कर अपने और अपनों के लिए कर्फ्यू का पालन कीजिए। अत्यावश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए प्रशासन को निर्देश है, उन निर्देशों के अनुसार चलें, संयम रखें। हम सब मिलकर कोरोना से लड़ेंगे। कोई तकलीफ आती है, तो 104 और 181 टोल फ्री नंबर हैं, आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। हर संभव उपाय करेंगे, जिससे आप सुरक्षित रहें। हम सब साथ कोरोना से लड़ेंगे और  यह जंग जीतेंगे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...