गुरुवार, 5 मार्च 2020

पुणे महाराष्ट्र के कार्यक्रमों में बुरहानपुर के मौलाना कलीम अशरफ अशरफी की शिरकत और व्याख्यान*।              

                     


*बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)* मस्जिद शनवारा गेट, बुरहानपुर के इमाम एवं सुन्नी धार्मिक विद्वान मौलाना कलीम अशरफ अशरफी इन दिनों पुणे महाराष्ट्र के एक सप्ताह के प्रवास पर हैं । मोहम्मद खालिद रजा ने बताया कि 1 मार्च 2020 रविवार को प्रातः पुणे पहुंचने पर महाशय के खास मुरीद नाजिम खान अशरफी, नियाज मोहम्मद, सलीम खान अशरफी और मलंग भाई ने उनका स्वागत अभिनंदन एवं सत्कार किया । 1 मार्च 2020 को खड़की कब्रिस्तान मस्जिद में आयोजित धार्मिक प्रवचन में मौलाना कलीम अशरफ हबीबी ने भारत के प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी की जीवनी पर अपने विशेष अंदाज में प्रकाश डाला । 2 मार्च 2020 को जश्ने औलिया- ए- इकराम के तहत कार्यक्रम में औलिया-ए-इकराम के पवित्र जीवन, शिक्षा एवं करामत पर भी आपने अपने विशेष अंदाज में प्रकाश डाला । 3 मार्च 2020 को अंजुमन फैजान-ए- रज़ा, येरवडा, पुणे के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम में ख्वाजा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । 7 मार्च  2020 को जश्ने इमाम शाफ़ई के शीर्षक पर व्याख्यान पश्चात बुरहानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...