भोपाल- राज्य शासन ने राज्य अनुसूचित-जाति आयोग में नियुक्त अध्यक्ष श्री प्रदीप अहिरवार एवं सदस्य श्री गुरुचरण खरे का नियुक्ति आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। राज्य अल्पसंख्यक आयोग में नियुक्त सदस्य श्रीमती नूरी खान और राज्य पिछड़ा आयोग में नियुक्त अध्यक्ष श्री जे.पी. धनोपिया तथा सदस्य श्री शैलेन्द्र पटेल के नियुक्ति आदेश भी निरस्त किये गये हैं। राज्य अनुसूचित-जनजाति आयोग में नियुक्त अध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी और सदस्य श्रीमती हीरासन उईके एवं श्री गुलाब उईके के नियुक्ति आदेश भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिये गये हैं।