बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान खंडवा ने भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को एक पत्र प्रेषित कर आश्वस्त किया है कि राष्ट्रीय संकट, आज की इस महामारी, इस घड़ी में ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी भारत सरकार के साथ खड़ी है । प्रेषित पत्र में बताया गया है कि भारतवर्ष में तेज़ी से फैलते जा रही कोरोना जैसी गम्भीर जानलेवा बीमारी (महामारी) से देशवासियों को बचाने के लिये जहां केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है, वहीं इसकी रोकथाम के लिये सरकार की ओर से प्रयास और तेज़ किये जाने की जरूरत है, साथ ही उन गरीब तबके के लोगों के लिये भी समुचित व्यवस्था की जानी चाहिये, जो मेहनत मज़दूरी कर जैसे तैसे अपना और परिवार का पालन पोषण करतें हैं । जिनको मिलने वाली दिन भर की दिहाड़ी मजदूरी ही जिन की आजीविका का माध्यम है । राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान ने कहा कि जहां ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी भारत सरकार और देशवासियों के साथ खड़ी है, वहीं अपने स्तर पर सोसायटी सभी राज्यों में महामारी से बचने के रोकथाम के तरीके, जन जागृति के साथ गरीब मज़दूर तबके तक अनाज एवम ज़रूरत का सामान मुहैय्या कराए जाने में अपना सहयोग प्रदान कर रही है, और हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है तथा हज वेलफेयर सोसाइटी के समस्त सदस्यों पदाधिकारियों से भी अपने स्तर से सहयोग प्रदान करने का आग्रह करती है । ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी ने हमारा दिया है कि :
*कोरोना के खिलाफ है जंग*
*लड़ेंगे आप और हम, संग*