सोमवार, 16 मार्च 2020

समय सीमा की बैठक संपन्न*  *कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा जनगणना संबंधी कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस माह मकान नंबरीकरण, ब्लॉक चयन इत्यादि कार्यो में तेजी लाने को कहा गया।
   बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर सुश्री विशा माधवानी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। दिनांक 18 मार्च, 2020 को आयोजित होने वाले आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर को आगामी निर्घारित तिथि तक स्थगित किया गया है।
   बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की विभागवार गहनता से समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सीपीजीआर, जन अधिकार कार्यक्रम, आपकी सरकार आपके द्वार, सीएम हेल्पलाईन और समय सीमा पत्रों की समीक्षा की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिये।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...