रविवार, 22 मार्च 2020

सम्मान का सायरन अवश्य बजायें जनता कर्फ्यू सहयोग के लिए धन्यवाद बुरहानपुर की सड़के सूनी-जागरूकता व एकता का संदेश तालियों के साथ कर्तव्य पर रहें प्रशासन का उत्साह बढ़ायें


बुरहानपुर- नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए 22 मार्च, 2020 को जनता कर्फ्यू का आव्हान किया गया। 
 इस आव्हान का समर्थन पूरे बुरहानपुर जिले में देखने को मिला जहाँ पेट्रोल पंप, राशन दुकानें, बाजार बंद रहे, यह देश की एकता का परिणाम है यदि हम सब एक साथ रहे तो किसी भी मुसीबत से लड़ सकते है। वहीं जिला प्रशासन अपनी पूरी टीम के साथ सतत् निगरानी कर रही है। पूरे बुरहानपुर की राजस्व सीमा के अंदर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ स्टेशनों एवं चिन्हिंत स्थानों पर मौजूद है, लगातार लोगों की जाँच कर रही है। नगर निगम अपनी पूरी जिम्मेदारी बडे़ ही ईमानदारी से निभा रहा है। पूरे क्षेत्रों में ऐसे क्षेत्र जहाँ भीड़-भाड़ अधिक होती है, वहाँ सफाई अभियान एवं दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है। 
 इस महा अभियान में लगे हमारे जिला प्रशासन साथ ही पूरे देश में अपने कर्तव्य को निभाते हुए आप प्रशासन का मनोबल बढ़ाये। मैं जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता हूँ कि आप आज शाम 5 बजे अपने घर की बालकनी, छत, मुख्य द्वार से बाहर निकलकर अपने कर्तव्य पर डटे रहे जिला प्रशासन का तालियों के साथ अभिवादन एवं स्वागत करें एकता एवं जागरूकता का परिचय देते हुए हर्षोल्लास के साथ शेष समय अपने परिवार के साथ ही बिताये। हम एक रहेंगे, साथ लडे़ेंगे, जीत निश्चित हमारी ही होगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...