बुधवार, 18 मार्च 2020

*सरकार ए बुरहानपुर RA के 3 दिवसीय उर्स का आयोजन 21 से 23 मार्च 2020 तक*।   *देश की वर्तमान परिस्थितियों में आयोजन को संक्षिप्त किया गया*।     

                  


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)*  सुन्नी धार्मिक विद्वान अलहाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी ने बताया कि तीन दिवसीय उर्स ए अशरफ़ियुल जिलानी व जलसा ए दस्तारबंदी का आयोजन खान काहे अशरफिया लोहार मंडी बुरहानपुर की पूर्व प्राचीन परंपरा के अनुसार इंशाल्लाह 21, 22, 23 मार्च 2020, शनिवार  रविवार, सोमवार को मखदूम सुल्तान सैयद अशरफ जहांगीर सिमनानी के रूहानी फ़ैज़ से  सरकार-ए- बुरहानपुर अब्दुल गफूर बख्शुल्ला शाह अशरफी RA  का उर्स हजरत सैयद मोहम्मद  महमूद अशरफ अशरफ़ियुल जिलानी के संरक्षण में खानकाहे अशरफिया, लोहार  मंडी बुरहानपुर में आयोजित होगा । इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्ती एवं ऑल इंडिया उल्मा मशाइख़ बोर्ड , किछौछा शरीफ यूपी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अशरफ अशरफ उल जिलानी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे  । उर्स के प्रथम दिवस 21 मार्च 2020 को प्रातः 10:00 दरगाह पर ध्वजारोहण होगा । दोपहर 2:00 बजे चादर शरीफ, सूफी सलीम-उल्ला शाह के निवास स्थान से दरगाह शरीफ़ जाएगी। मगरिब की नमाज के बाद ख़त्मे गौसिया का आयोजन,, रात्रि 9:00 बजे से 11:00 बजे तक नातिया महफिल संपन्न होगी । दूसरे दिन 22 मार्च 2010 रविवार को प्रातः 10:00 बजे  शाह बाजन RA की दरगाह पर चादर पेश की जाएगी ।  इसी दिन दोपहर 2:00 बजे खानकाहे अशरफिया, लोहार मंडी, बुरहानपुर में दस्तारबंदी का आयोजन और धार्मिक उलेमाओं के प्रवचन एवं व्याख्यान होंगे । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मौलाना सय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफ उल जिलानी उपस्थित रहेंगे । मान्यवर के कर कमलों द्वारा मस्जिद मौलाना अब्दुल रशीद अशरफी (अंसार नगर, मोमिन जमात खाने के सामने) का उद्घाटन करके मगरिब की नमाज भी आपकी इमामत में अदा होगी । इसके पश्चात खानकाहे अशरफिया लोहार मंडी बुरहानपुर में जिक्र की मजलिस होगी । 23 मार्च 2020 सोमवार को प्रातः 9:00 बजे फातिहा खानी, उसके पश्चात लंगर और जोहर की नमाज के बाद हजरत सरकारे बुरहानपुर RA  आस्ताने पर चादर पेश की जाएगी । असर की नमाज के बाद बहार ए अशरफी में गागर शरीफ का आयोजन और कुल की फातिहा के साथ उर्स का समापन होगा । आयोजकों ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर उर्स को संक्षिप्त किया गया है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...