*भगवानपुरा* :- सर्पदंश से मौत के मामले में मिली सरकारी सहायता राशि फर्जी तरीके से निकालने के मामले में पुलिस ने दो भाइयों पर केस दर्ज किया है। फरियादी भुरला पिता रुलस्या( 40 ) निवासी मालखेड़ी ने बताया कि 28 अक्टूबर 2018 को मेरी पत्नी बाकली बाई को खाना बनाने के दौरान सांप ने डस लिया था।इससे उसकी मौत हो गई थी। राज्य सरकार से ₹40 हजार की सहायता राशि मेरे खाते में जमा हुई थी ।आरोपी सुरेश डोंगर सिंह व राजेश डोंगर सिंह जाति बारेला निवासी पलास कूट हाल मुकाम भगवानपुरा ने मेरे से एटीएम व पासबुक बनवाने के नाम पर अंगूठा लगवाया। इसके बाद दोनों ने चार लाख रुपए निकाल लिए।एक दिन बैंक पहुंचा तो कर्मचारियों ने कहा कि खाते में पांच सौ रुपए है।इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।शिकायत के बाद मंगलवार को पुलिस ने शिकायत दर्ज की है।थाना प्रभारी वरुण कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी फरार है।जल्द गिरफ्तार करेंगे।