शाहपुर ( मनीष महाजन ) - शाहपुर पुलिस थाने में होली त्यौहार को लेकर नगर सुरक्षा समिति , एकता समिति और शांति समिति के सदस्यों की एक बैठक सोमवा र को आयोजित की गयी । बैठक में होली त्यौहार को शांति से मनाने की बात रखी गई । इसके साथ ही साथ कंडे की होली जलाने की और सूखे रंगो से होली खेलने का प्रस्ताव रखा गया । इस अवसर पर थाना निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव , तहसीलदार रावत साहब , मुख्य नगर पालिका अधिकारी धीरेंद्र सिंह सिकरवार , विधुत विभाग के अधिकारी निखिल साहब , नगर सुरक्षा समिति के संयोजक काशीनाथ एनपुरकर , युवराज महाजन , रामभाऊ लांडे , युसूफ मौलाना , शरीफ शाह , खलिल मोलाना , मेहमुद भाई , वीरेंद्र तिवारी , दिनेश वानखेड़े , राजेन्द्र गावंडे , शैलेंद्र इंगले मुकेश महाजन , कैलाश असेरकर , मन्नू मनियार , किशोर बाविस्कर , राजू पाटिल एवं जितेंद्र आमोदे उपस्थित थे ।
शाहपुर से मनीष महाजन की रिपोर्ट ।