बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने अपनी विधायक निधि की 2 करोड रुपए की राशि जिला प्रशासन को देते हुए निर्देशित किया है कि यह निधि बुरहानपुर की जनता की लोक कल्याण के लिए और वर्तमान महामारी कोरोना की जंग जीतने के लिए उपयोग की जाए। उन्होंने बुरहानपुर की जनता से अपील की कि केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई लॉक डाउन की पाबंदी का पालन करें । इस अवधि में घर से ना निकले, सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और सुरक्षित रहे । निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के द्वारा अपनी विधायक निधि की रकम एक करोड़ 85 लाख रुपए एवं स्वेच्छा अनुदान राशि 15 लाख रुपए इस तरह 2 करोड रुपए देने को उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने जनता को गुमराह करने वाले प्रचार से निरूपित किया है। सोशल मीडिया पर जारी वायरल की गई टिप्पणियों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019 2020 समाप्त होने को केवल 2 दिन का समय बचा है, ऐसे में यह निधि कैसे निकलेगी? वही आगामी वित्तीय वर्ष 2020- 2021 की निधि से यदि राशि प्रदान की जाती है तो साल भर बुरहानपुर में विकास कार्य नहीं होंगे। ऐसे अनेक प्रश्नों के साथ उन पर उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी सोशल मीडिया पर सियासी निशाने साध रहे हैं ।