शनिवार, 28 मार्च 2020

सोशल मीडिया पर गलत जानकारी एवं भ्रामक तथ्य फैलाने वालों के लिए चेतावनी,कोविड-19 रेगुलेशन के नियम 5 के प्रावधानों के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


बुरहानपुर 28 मार्च, 2020 -लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चेतावनी जारी करते हुए जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश को वैश्विक महामारी (कोविड-19) नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखते में सहयोग दें। इस संबंध में कुछ लोगों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसें ट्वीटर, फेसबुक, व्हॉट्सअप, इन्सटाग्राम आदि पर भ्रामक जानकारियां, गलत तथ्य और अफवाहें प्रसारित की जा रही है। कुछ लोग संक्रमित व्यक्तियों की निजता का उल्लंघन करते हुए उनका नाम, पता एवं चित्र आदि भी साझा कर रहें है।
नोवल कोरोना वायरस के संबंध में कोई भी गलत भ्रामक एवं तथ्यहीन जानकारी, फोटो, ऑडियो, वीडियो आदि प्रसारित करने पर मध्य प्रदेश शासन के एपीडेमिक डिसिज एक्ट 1897 के अंतर्गत दिना 23 मार्च, 2020 को जारी कोविड-19 रेगुलेशन के नियम 5 के प्रावधानों के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...