सोमवार, 23 मार्च 2020

टाइगर जिंदा है, और टाइगर  बैक की सियासत के दरम्यान  शिवराज सिंह चौहान की चौथी बार ताजपोशी और शपथ*


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) टाइगर जिंदा है और टाइगर बैक की सियासत के दरमियां आज एक और सियासी ड्रामा हुआ । जहां कल तक नरेंद्र सिंह तोमर के नाम पर सहमति हुई थी, वहीं आज भोपाल में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शाम 7:00 बजे विधानमंडल सदस्यों के नेता की चयन के लिए बीजेपी के सदस्यों की एक मीटिंग संपन्न हुई । भाजपा विधानसभा सदस्यों की इस मीटिंग में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे और सुहास भगत ने शिरकत की वही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पार्टी के केंद्रीय नेता अरुण सिंह ने मार्गदर्शन किया । विधानसभा सदस्यों की इस मीटिंग में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने विधानमंडल सदस्य के नेता के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसका समर्थन एवं अनुमोदन सर्वश्री  नरोत्तम मिश्रा, गोपीलाल जाटव, कुंवर विजय शाह, पारस जैन और श्रीमती मीना सिंह सहित समस्त सदन  सर्वसम्मति से शिवराज सिंह चौहान के नाम का समर्थन किया । उनके नेता निर्वाचित होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ केंद्रीय नेता अरुण सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विधायकों को संबोधित किया । उसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित विधायकों को संबोधित किया। चूंकि दिन भर से राजभवन में शपथ लेने की तैयारी की जा रही थी एवं विधायक दल की बैठक के बाद रात्रि 9:00 बजे राजभवन में शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेना था, इस लिए मुख्यमंत्री ने अकेले राजभवन में शपथ ग्रहण की और महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । विधायक दल की बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे । सियासी पंडितों के अनुसार नरेंद्र सिंह तोमर का नाम लगभग तय हो चुका था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय राजनीति में जाने से और केंद्रीय मंत्री बनने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह प्रदेश की राजनीति में रुचि रखते हैं । अत: टाइगर जिंदा है और टाइगर बैक की राजनीति के पीछे शिवराज सिंह चौहान की चौथे कार्य काल के लिए ताजपोशी हो गई और उन्होंने शपथ ग्रहण भी कर ली ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...