शनिवार, 14 मार्च 2020

व्यापारी संघ ने मनाया रंगपंचमी का उत्सव...... बडी संख्या में शामिल हुए व्यापारी.......


हरदा । रंगपंचमी पर रंगों का त्योहार मनाया गया। लोगों ने एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर रंग पंचमी का त्योहार मनाया गया। जानकारी देते हुए सरगम जैन ने बताया कि व्यापारी संघ के बैनर तले स्थानीय नपा परिसर गार्डन में रंगपंचमी पर रंगों का त्योहार मनाया गया ।आयोजित कार्यक्रम में नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन सहित बडी संख्या में व्यापारियों ने शामिल होकर रंगपंचमी मनाई ।व्यापारी संघ हरदा के द्वारा रंग पंचमी के पावन अवसर पर व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन नगर पालिका उद्यान में रखा गया.प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस नही निकालने का सभी व्यापारियों से निवेदन किया जिसे सभी व्यापारियों ने सहर्ष स्वीकार किया और उद्यान में ही बैंड बाजे, ढोल पर नाच गाकर अपना मिलन समारोह किया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ व्यापारी बंधु एकत्रित हुए वहां सभी ने जलपान का आनंद लिया। व्यापारी संघ की ओर से सरगम जैन, राजेश अग्रवाल, मुरारी बंसल, दिनेश राठी,निर्मल अग्रवाल,सचिन गोयल ने सभी व्यापारियों का स्वागत गुलाल लगाकर किया।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...