बुरहानपुर- कोरना कहर के चलते बुरहानपुर में भी 21 दिन के लॉक डाउन में जरूरतमंद और बेसहारा लोग एक समय के भोजन के लिए तरस रहे थे। ऐसे में लालबाग थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ऐसे जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों को चिन्हित कर उन्हें भोजन सामग्री के 100 पैकेट नगर पुलिस अधीक्षक श्री बीपी वर्मा एवं थाना प्रभारी श्री विक्रम सिंह बामनिया द्वारा बांटे गए ।
लालबाग थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने बताया कि थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों की सूची बनाई गई है जिन्हें वास्तव में बहुत आवश्यकता है ऐसे लोगों को हमारे द्वारा प्रतिदिन भोजन के पैकेट वितरण करने की योजना बनाई गई है । उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि वह लाॅक डाऊन का पूर्णतया पालन करें तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अपने घर में परिवार के साथ सुरक्षित रहे।