शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

आज 3 अप्रैल को नोवेल कोरोना वायरस मीडिया बुलेटिन-जानिएं आज बुरहानपुर जिले में कितने लोग आईसोलेशन मे रखें है, कितने संख्या संदिग्ध मरीजो की और पॉजिटीव-निगेटिव नमूनों की संख्या कितनी है ?*  

नोवेल कोरोना वायरस आज का मीडिया बुलेटिन
बुरहानपुर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रमसिंह वर्मा ने कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु 3 माह के लिये 11 संविदा आयुष चिकित्सको, 9 स्टाफ नर्सो, 5 फार्मासिस्ट, 4 लेब टेक्नीशियन और 2 ए.एन.एम. ने ज्वाईन कर लिया है आवश्यकता के आधार पर सभी की पदस्थापना कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मोबाईल हेल्थ टीम की संख्या 4 के स्थान पर 2 बढाकर कुल 6 मोबाईल टीमे बनाई गई, जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य कर रही है।    
स्वास्थ्य विभाग व्दारा कोविड-19 से संदिग्ध मरीजो के सर्वे एवं कोविड-19 के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये बाहर से आये सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित जारी है। इन्दौर और महाराष्ट्र से आये अंतर्राज्यीय प्रवासियों को 14 दिनो के लिये होम क्वारेन्टाईन किया जा रहा है। अभी तक अन्य राज्यो से आने वाले खकनार ब्लॉक के 2275 यात्री एवं बुरहानपुर ब्लॉक के 1127 यात्रियो को स्वास्थ्य विभाग व्दारा टेªस किया गया है।
जिला बुरहानपुर मंे कोविड-19 की स्थिति निम्नानुसार है-
विवरण स्ंाख्या
नये अंतर्राज्यीय यात्री जिन्हे ऑब्जर्वेषन मे रखा गया है । 50
विदेश से आये यात्री जिनके व्दारा 28 दिन का क्वारेन्टाईन पीरियड पूर्ण किया गया है। 11
यात्री जो जिले के बाहर टेªस किये गये है। 25


यात्री जिन्हें अस्पताल मे आईसोलेशन मे रखा गया है। 0


यात्री जिन्हे होम क्वारेन्टाईन किया गया है। 53


संदिग्ध मरीजो की संख्या जिन्हे अस्पताल मे आईसोलेशन में रखा गया है। 00
संदिग्ध यात्रियो की संख्या जिन्हे क्वारेन्टाईन सेंटर मे रखा गया है 00


कोरोना वायरस के लिये आज दिनांक तक लिये गये नमूनो की संख्या 06


पॉजिटीव पाये गये नमूनो की कुल संख्या 00


नेगेटिव पाये गये नमूनो की कुल संख्या 06


अभी तक सर्दी-खांसी एवं बुखार का परीक्षण किये गये मरीजो की संख्या 2256
नॉन कॉन्टेक्ट डिजिटल थर्मामीटर यंत्र से जांच किये गये मरीजो की संख्या 557
नोवेल कोरोना वायरस की बीमारी की जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु जिला स्तर पर कॉल सेंटर 07325-242042 संचालित है, कॉल सेंटर पर कॉल करने पर जिले में स्वास्थ्य विभाग व्दारा गठित 6 मोबाईल टीमो व्दारा बाहर से आये यात्रियो का एवं बीमार व्यक्तियो का तुरंत स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...