कोविड-19 के संबंध में 7 अप्रैल, 2020 का हेल्थ बुलेटिन
बुरहानपुर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रमसिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया जिला चिकित्सालय बुरहानपुर मे कोविड-19 बीमारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये जिला चिकित्सालय बुरहानपुर से अलग भवन ए.एन.एम. प्रषिक्षण केन्द्र मे संदिग्ध मरीजो के भर्ती एवं जांच की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से आम मरीजो का जिला चिकित्सालय मे आना कम हो गया था। अब नये भवन मे ही कोविड-19 की जांच, उपचार एवं आईसोलेषन का कार्य होगा।
आज दिनांक 7 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस की जांच के लिये 9 नमूने लिये गये, जिसमे 3 नमूने षाहपुर के है इसमे से 2 दुबई और 1 थाईलैण्ड से आया हुआ था, एक नमूना प्राईवेट अस्पताल में काम करने वाली महिला तथा 2 नमूने जिला चिकित्सालय में कार्य करने वाले स्टाफ के लिये गये है, 3 नमूने जिला चिकित्सालय के आईसोलेषन मे भर्ती मरीजो के लिये गये है।
विदेष से आये यात्रियो में से आज 25 यात्रियो ने अपने 28 दिन पूरे कर लिये है और उन्हे इन 28 दिनो मे कोई भी लक्षण या तकलीफ नही हुई है और ना ही परिवार के किसी सदस्यो को। 25 यात्रियो के घर के बाहर से कोविड-19 का बैनर हटा लिया गया है। षेष 13 लोगो की निगरानी जारी है।
क्र विवरण आज दिनांक अब तक (प्रोग्रेसिव)
1. विदेश भ्रमण से आये यात्रियों की संख्या 0 55
2. विदेष भ्रमण से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग की संख्या 3 55
3. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की संख्या 21 3423
4. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग की संख्या 21 2503
5. विदेश से आये यात्री जिनका होम क्वारेंटाईन शेष है । 0 11
6. विदेश से आये यात्री जिनका होम क्वारेंटाईन आज पूर्ण हो गया है। 25 42
7. हॉस्पिटल आईसोलेषन किये गये व्यक्तियों की संख्या 2 8
8. जॉच हेतु लेब में भेजे गये सेम्पल की संख्या 9 16
9. कोरोना वायरस - पॉजीटिव केस की संख्या 0 0
10. कोरोना वायरस - निगेटिव केस की संख्या 0 7
11. कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त संख्या 09 09
12. आज दिनांक तक कोरोना से मृत्यु की संख्या 0 0
13. आज आईसोलेशन वार्ड में कहॉ कितने मरीज़ भर्ती हुए। 03
14 अभी तक सर्दी,खांसी एवं बुखार के मरीजो की जांच 2555
15 संदिग्ध मरीजो की संख्या 01