बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) जिला हज कमेटी, बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल ने बताया कि 11 अप्रैल 2020 को आजाद नगर रिलीफ़ कमेटी द्वारा इतवारा गेट के बाहर, बौद्घ बस्ती में 45 किट का वितरण सहित कुल 250 कीट का वितरण क्षेत्र में किया गया। इस पुनीत कार्य में गणपति नाका पुलिस थाना स्टाफ का विशेष सहयोग मिला। इस अवसर पर रिलीफ कमेटी के सदस्य डॉ ज़फर इक़बाल, सैयद अज़हर अली, अब्दुल हक़ , शाहिद अली, इस्तियाक अहमद खान, जावेद खान, मोहम्मद अरसलान शेख, डॉ राशिद अंसारी, आरिफ साहब आदि शरीक रहे ।