भोपाल- कोरोना वायरस के वैश्विक संकट से लड़ने के लिए प्रदेश में हर योद्धा अपने-अपने स्तर पर राष्ट्र धर्म निभा रहा है। ग्वालियर में आनंदम विभाग के सहयोगी भी इस काम में किसी से पीछे नहीं है। वे भी हर कदम पर जरूरतमंद नागरिकों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। ये सभी बड़े-बड़े समाजसेवियों से सहयोग लेकर जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता की चीजें उपलब्ध करा रहे हैं।
आनंदम ने मित्रों के सहयोग से एकत्रित धनराशि से 40 जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट वितरित की है। इस किट में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक दिया गया। इस काम में आनंदम डॉ. अतुल रायजादा, हेमंत त्रिवेदी, राम ताहिल मृदुल श्रीवास्तव ,अशोक श्रीवास्तव, रामेंद्र श्रीवास्तव शामिल हैं। “हम हैं ना” संस्था ने भी इस काम में सहयोग दिया।