बुरहानपुर/इंदौर (मेहलका अंसारी) इंदौर के टाट पट्टी बाखल में शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बुधवार को घटित हुई घटना की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर डॉ राहत इंदौरी ने निंदा की है । सोशल मीडिया के माध्यम से जारी अपने एक बयान में डॉ राहत इंदौरी ने कहा कि कल जो घटना घटित हुई है उससे इंदौर, एवं इंदौर वालों की शर्म सारी हुई है । जो लोग आपकी तबीयत का हाल जानने के लिए, आए थे, वह आपके रक्षक और सहयोगी थे । उनके साथ इस प्रकार की घटना ठीक नहीं है । इंदौर एवं इंदौर वासियों को देश में और देश के बाहर सभ्य समाज के रूप में जाना पहचाना जाता है । लेकिन इस घटना से हमारी छवि खराब हुई है। डाक्टर राहत इंदौरी का यह वीडियो हम आप के लिए प्रस्तुत करते हुए हम निवेदन करते हैं कि देश की इस कठिन परिस्थिति में शासन प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें ।