सोमवार, 13 अप्रैल 2020

बुरहानपुर पुलिस ने जनता को किया सतर्क, कोरोना की गलत जानकारी आपको डाल सकती है मुसीबत में*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) बुरहानपुर पुलिस ने आम जनता को सतर्क किया है कि सोशल मीडिया पर दौड़ती गलत जानकारियां आपको मुसीबत में डाल सकती है। इसलिए कोरोना महामारी के साथ ही उड़ती हुई उन खबरों से भी खुद को बचाईये जो अफवाह फैलाकर भ्रम और डर पैदा कर रही हैं। बुरहानपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि जागरूक रहिए, जागरूक करिए,न फेक न्यूज पढ़िए, न शेयर करिए। बुरहानपुर पुलिस ने उक्त स्लोगन के साथ जनता से जागरूक रहकर सतर्क रहने की अपील की है । उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर जहां एक ओर धारा 144 के प्रावधान लागू हैं, वहीं पर कोरोना संबंधी गलत पोस्ट पर भी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...