बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के श्री शकील अहमद सिद्दीकी ने बताया कि बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत 6 लाइसेंसी कुली एवं प्राइवेट हम्मालों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामाजिक सरोकार के तहत अपने मातहत स्टाफ की सहायता हेतु 15 दिन का किराना वितरित किया गया ।
इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक श्री विनय मेहता, अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र कपड़े, मुख्य टिकट सुपरवाइजर श्री शकील अहमद सिद्दीकी, सीबीएस, एस डब्लू पाठक, श्री आदर्श एंथोनी एवं श्री मनोज निराला आदि मौजूद थे ।