हरदा -करीबी ग्राम आलमपुर मे शनिवार दोपहर को राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग द्धारा जांच कर आलमपुर गांव को सील कर दिया गया एवं एक परिवार आइसोलेट किया गया है ,प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए उनके घर एवं घर के सभी सदस्यों को कोरेनटाईन करते हुए एक दुकान सहित पुरा गांव सील कर दिया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम के चौरे अपनी पूरी स्वास्थ्य टीम के साथ दिनभर मौजूद रहे और समस्त कार्यवाही की एवं परिवार में पाँच संदिग्धों के जाँच सैम्पल लिए।कोर ऑनटाइन किए हुए सभी परिवार के समस्त सदस्यों का स्वास्थ्यपरीक्षण किया गया। इस दौरान हुसैन के घर को पूर्ण रूप से कोरोना टाइन करते सदस्यों को होमआइसोलेट किया गया है, हिदायत दी गई है सभी को की घर में ही रहे। जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा से इंदौर चलने वाली निजी यात्री बस में यह दोनों भाई हुसैन और साकिर हेल्पर और कंडक्टर हैं और 22 तारीख से पहले बस में थे।सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान 20 तारीख को छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी उस लिहाज से इनकी जांच और परिवार को आइसोलेट किया हैं।वहीं जरुरत की सामग्री भी घरों में भेजी जाएगी। जानकारी के मुताबिक सभी के सेंपल लेकर टेस्ट के भेज दिए गए हैं और आलमपुर पूरे गांव को 48 घंटे के लिए सील किया गया है। जांच आने के बाद आगे इस पर स्वास्थ्य विभाग कार्य करेगा।इस दौरान दौरान एस डी एम अंकिता त्रिपाठी,टिमरनी एसडीओ पी आर के गेहलोत, नायक तहसीलदार निमेष पांडे ग्राम पटवारी अजय बछोतिया,पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग पुरे स्टाफ के साथ एवं पंचायत के पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे मौजूद रहे।
हरदा से मुईन अख्तर खान
शनिवार, 4 अप्रैल 2020
छिंदवाड़ा से इंदौर चलने वाली निजी यात्री बस के कंडक्टर कोरोना संदिग्ध.... हरदा जिले के आलमपुर का मामला......
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...