बुधवार, 1 अप्रैल 2020

दिल्ली के निज्जामुद्दीन मरकज में शामिल बुरहानपुर के 5 यात्रियों को क्वारेंटाईन किया


बुरहानपुर  - जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिल्ली के निज्जामुद्दीन मरकज में धार्मिक आयोजन में शामिल बुरहानपुर के 5 यात्रियों को ट्रेस कर क्वारेंटाईन कर लिया गया है। सभी यात्रियों के सेंपल लेकर कोविड-19 जांच के लिए वायरोलोजी विभाग एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर भेजे गये है। जिला अस्पताल में जाँच कर इन्हें क्वारेंटाईन कर लिया गया है।
इस दौरान डॉ. प्रतीक नवलखे, डॉ. गौरव थावानी एवं रविन्द्र सिंह राजपूत मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि किसी को भी घबराने की बात नही है सभी मरीज क्वारेंटाईन सेंटर एएनएम टेªनिंग सेंटर में हमारे द्वारा क्वारेंटाईन कर दिये है तथा सेंपल लेकर भेज दिये गये है। स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा निरंतर जांच एवं सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...