बुधवार, 1 अप्रैल 2020

दो एकड़ गेहूं  की फसल जलकर खाक*


भगवानपुरा तहसील के ग्राम बहादरपुरा में किसान धन्नालाल पिता शोभाराम मण्डलोई के खेत में बुधवार करीब दोपहर 3 बजे अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। इससे करीब दो  एकड़ की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।


किसान धन्नालाल मण्डलोई ने बताया कि खेत में गेहूं फसल बोई थी। फसल पककर तैयार थी। एक-दो दिन में गेहूं की कटाई शुरु करनी थी, लेकिन बुधवार दोपहर में अज्ञात वजह से खेत में आग लग गई। समीप के खेतों में कामकर  रहे मजदूरों ने गेंहू की खड़ी फसल को जलते देखा ।और शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया।



ग्रामीण और मजदूर तत्काल जलते हुए खेत में पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास किए। इस बीच आसपास के खेत वाले और सूचना के बाद  लोग भी खेत में पहुंचे। लोगों ने नीम के पेड़ के छड़ो कर द्वारा आग बुझाई, लेकिन  तब तक करीब दो एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई थी। गनीमत रही कि आग पर जल्द काबू पा लिया, नहीं तो आसपास के खेतों के गेहूं जल जाते। मजदूरो एवम ग्रामीणों की तत्परता से आग पर जल्द काबू पाया जा सका।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...