बुरहानपुर: कल 23 अप्रैल रात्रि 8:00 बजे ब्रह्मपुर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आव्हान पर पहली बार स्वयंसेवक परिवारों व सम्पर्कित परिवारों में भारतमाता की आरती आयोजित की गई।
आरती का उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना से समस्त कोरोना योद्धाओं(डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी) की रक्षा एवं भारत की विजय हो।
भारतीय संस्कृति के अनुसार आरती से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है, वातावरण शुद्ध और निरोगी होता है ।
संघ ने योजनाबद्ध तरीके से गट पद्धति के माध्यम से दूरभाष पर ही सभी परिवारों तक सूचना पहुंचाने का तंत्र बनाया।
जिले में 200 गट प्रमुख बनाए गए, प्रत्येक गट प्रमुख ने 10 गटनायक बनाये व प्रत्येक गटनायक ने 10 परिवारों तक सूचना पहुंचाई। इस प्रकार जिले के अधिकतम गावँ व मोहल्लों का प्रतिनिधित्व हुआ।
सभी परिवारों में भारतमाता का चित्र, चित्र उपलब्ध न होने पर मोबाइल/टी.वी पर चित्र ,भारत का मानचित्र, हस्तनिर्मित चित्र का उपयोग किया गया।
घरों में रंगोली, लाईटिंग, पुष्पमाला, प्रसादी एवं दीप जलाकर उत्साह पूर्वक भारतमाता आरती सम्पन्न हुई।
एक दिन एक साथ सामूहिक रूप से 20 हजार परिवारों ने सह कुटुम्ब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विश्व मंगल की कामना की।
विशेषताएं
१. गट पद्धति से सूचना दी गयी।
२. पहली बार घर घर हुई भारतमाता की आरती।
३. निश्चित दिन निश्चित समय पर एक साथ हजारों परिवार आरती में सहभागी ।
४. लोकडाउन का पालन करते हुए घर मे ही उपलब्ध संसाधनों का किया गया उपयोग।
५. कोरोना योद्धाओं की रक्षा एवं भारत की विजय का बच्चो से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने लिया संकल्प।