बुधवार, 15 अप्रैल 2020

घर-घर दी जा रही बैंकिंग सुविधा, लोगों को घर में सुरक्षित रखना तथा लोगों को बाहर ना निकलने देने की जिला कलेक्टर की छोटी सी कामयाब कोशिश* 


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा मानी जाती है। जहाँ वर्तमान परिदृश्य में कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। वहीं बैंकिंग संबंधी कार्यो के लिए लोगों का जमाव ना हो इसे देखते हुए कलेक्टर बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कौल के प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत प्रशासन द्वारा घर-घर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है तथा राशि लेनदेन से पूर्व हितग्राही तथा कोरोना वारियर्स द्वारा सेनेटाईजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीसी (बिजनेस करसपोंडेस) द्वारा घर-घर पहुंचकर वृहद पेंशनधारियों को उनके खाते की राशि प्रदाय की जा रही है, जिससे हितग्राहियों द्वारा प्रशासन के द्वारा उठाये गये कदम की सराहना की जा रही है कि हमें राशि निकालने के लिए तेज धूप में तथा अन्य समस्याओं से जहां आवागमन में असुविधा होती थी। ऐसी समस्याओं का अब सामना नहीं करना पड़ रहा है तथा हम कोरोना से भी सुरक्षित होकर अपने घर पर है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...