शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

घर में रहेंगे कदम, तो ही कोरोना से जीतेंगे हम.....* - *उम्मीद हैं हर कोई देगा साथ तो बन जाएगी बात.....।*


*हरदा (मुईन अख्तर खान)मध्यप्रदेश।* सम्पूर्ण विश्व आज कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है। पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मी इस लड़ाई में जहां फ्रंट पर है तो वही करोड़ो लोग बैक साइड में खड़े रह कर इस लड़ाई का हिस्सा बन रहे हैं। कहा जा रहा हैं कि इस लड़ाई को जीतने का एक ही रास्ता है और वो रास्ता हैं घर मे ही रहना। प्रशासन पूरी ताकत के साथ इस लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा हैं लेकिन यह तभी सफल होगा जब सभी लोग घरों में रह कर सरकार और प्रशासन को सपोर्ट करें। 
*फिलहाल ना करे गलती*
गौरतलब है कि अब भी कई लोग इस लॉक डाउन  को पूरी ताकत के साथ मानने को तैयार नहीं है और वह लोग लगातार घर के बाहर निकल रहे हैं प्रशासन की सख्ती का नतीजा है कि हरदा में कोरोना वायरस का एक मरीज भी पॉजिटिव नहीं है यदि हालात आप हम ही बिगाड़ेंगे  तो प्रशासन की तमाम व्यवस्थाएं ध्वस्त हो जाएंगी। लोगों को चाहिए कि वे घरों के अंदर ही रहें और किसी भी स्तर पर घर से बाहर ना निकले।
*स्वार्थ के कारण दूसरो की जान  जोखिम में ना डालें*
कई नासमझ लोग ऐसे भी हैं  जो  शहर से   बाहर तो रह रहे थे लेकिन के बगैर किसी सूचना के ही वापस आने की जद पर है ऐसे बाहरी लोगों का प्रशासन को अपने आने की कोई सूचना दें  ऐसे में  इन लोगों के निजी स्वार्थ  की वजह से  सैकड़ों लोगों की जान जोखिम मे है। जिनकी सूचना प्रशासन को भी नही रहती। ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ जाता है।
*कच्चे रास्ते का लेते सहारा* प्रशासन पूरी मुस्तेदी के साथ अपनी ड्यूटी को निभा रहा हैं किंतु कोरोना को मजाक समझ कर कई लोग अब भी घरो के अंदर नही रह रहे हैं। वही दूसरी तरफ़ जो लोग अन्य जगह फंसे हैं वे नित नए रास्ते खोज कर आने के प्रयासों में लगे हुए हैं।  शहर की सीमाओं पर पुलिस तैनात होती है तो ये लापरवाह लोग कच्चे रास्ते से बाइक के माध्यम से गाँवो में आ रहे हैं।वहीं जिला प्रशासन ने आसपास के जिलों की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी है हर आने वाले का स्वास्थ्य परिक्षण पश्चात ही जिले में प्रवेश होगा.
*सामाजिक सेवा संस्था भी लगातार सेवा में जुटी*
शुक्रवार को लॉक डाउन का 17 वा दिन रहा। प्रशासन के साथ नगर की सामाजिक संस्थाए लगातार असहाय व जरूरतमंद को भोजन की सेवा दे रही हैं।
*तो दिखाएंगे सख्ती*
सरकार के लॉक डाउन का पालन कराने के लिए कलेक्टर,  एसपी, एसडीएम और एसडीओपी पूरी शक्ति के साथ काम मे लगे हैं। उधर  एसडीएम ने दो टूक कहा दिया हैं कि पालन ना करने वालों को सख्ती का सामना करना पड़ेगा। *खबरो के पार चौथा संसार/ पब्लिक लुक/ इंडिया फैक्ट न्यूज* 
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...