हरदा । कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केवल घरों की लाइटें बन्द करने की अपील की गई है। घरों में उपयोग में लाए जाने वाले अन्य बिजली के उपकरण जैसे टीवी, फ्रिज इत्यादि बंद करने की आवश्यकता नहीं है। स्ट्रीट लाईट तथा अस्पतालों एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की लाइटें बंद करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जिलेवासियों से कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए अत्यंत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अपने घरों में ही रहें एवं लॉकडाऊन का पालन करें।
हरदा से मुईन अख्तर खान