बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इन्टरनेशन कन्सर्न होने पर महामारी घोषित किया गया है। देश में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर भारत शासन द्वारा 25 मार्च, 2020 से 21 दिवस का लॉकडाउन किया गया। जिसके मद्देनजर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सभी प्रकार के शासकीय स्कूल, कॉलेज, प्रायवेट प्रतिष्ठान, व्यापार, यातायात रेल, बस, ट्रांसपोर्ट, शापिंग मॉल, हॉट बाजार आदि का पूर्ण प्रतिबंध 14 अप्रैल, 2020 तक लगाया गया है।
वर्तमान में इस महामारी के संक्रमित व्यक्ति सीमावर्ती जिलों खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, जलगांव, बुलढाणा आदि जिलों में पाये गये है। वर्तमान में जिले में स्थित सभी बैंक एवं कियोस्क सेंटरों पर पैसे निकालने वाले महिला व पुरूषों की अत्यधिक भीड़ लगती है जिससे महिला व पुरूषों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पूर्णतः पालन नहीं किया जा रहा है।
कोरोना वैश्विक महामारी को फैलने पर मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के अनुरोध पर जिले में स्थित बैंकों एवं कियोस्क सेंटरों पर भीड़ ना लगे इसलिए बुरहानपुर जिले में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जनसामान्य के हित/जानमाल एवं लोक शांति बनाये रखने संपूर्ण जिले के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेशानुसार दिनांक 13 अप्रैल, 2020 से बुरहानपुर जिले के बैंक की सभी शाखाओं द्वारा ग्राहकों के लिए कोई लेनदेन नहीं किया जायेगा। ग्राहकों के लिए शाखाएं बंद रहेंगी तथा उन्हें शाखाओं में जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी बैंक की शाखाएं अपने आंतरिक कार्य के लिए प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी।
सभी कियोस्क/बीसी/सीएससी/सीएसपी के कर्मचारियों को ग्राहकों को उनके घर-घर जाकर नगद राशि का भुगतान करना होगा। किसी भी स्थिति में उनके सेंटर से राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा। ग्राहको के घर पर भुगतान करने पर सोशल डिस्टेंस, सेनेटाईज्ड की व्यवस्था का पालन करना आवश्यक है।
सभी कियोस्क/बीसी/सीएससी/सीएसपी के कर्मचारी अपनी बैंक की शाखा से नगद की निकासी के लिए जा सकते है। अपने साथ आई कार्ड रखना आवश्यक है तथा सभी बैंक स्टॉफ को अपनी-अपनी शाखा में जाने की छूट रहेंगी। बैंक स्टॉफ को अपना आई कार्ड साथ रखने के निर्देश दिये गये है। सभी ग्राहक को सूचित किया जाता है कि वे अपने खाते की जानकारी टेलिफोन द्वारा संबंधित शाखा से प्राप्त कर सकते है एवं राशि निकासी हेतु बीसी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा सभी बैंको को निर्देशित किया गया है कि सभी बैंक अपने एटीएम को चालू रखेंगे तथा पर्याप्त राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एटीएम में गार्ड को उपस्थित रखने, ग्राहकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेनेटाईज करके ही राशि निकासी करवाये।
शनिवार, 11 अप्रैल 2020
ग्राहकों को उनके घर-घर जाकर नगद राशि का भुगतान करना होगा ,सभी कियोस्क/बीसी/सीएससी/सीएसपी के कर्मचारी के लिए आवश्यक निर्देश जारी
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...