बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) हाजी अतहर हुसैन एवं हाजी मुन्ना तासीर फैमिली में यह समाचार अत्यंत दुख के साथ पढ़ा और सुना जाएगा कि दोनों हजरात की 2 माह की पोती आयशा बानो आत्मजा डॉक्टर कैसर हुसैन का 26 अप्रैल 2020 की रात्रि लगभग 9:30 बजे अल्प बीमारी के कारण निधन हो गया। उक्त बच्ची को 2 दिन पूर्व इलाज हेतु मेट्रो हॉस्पिटल बुरहानपुर में भर्ती कराया गया था, किंतु एक ईश्वर की मर्जी के आगे डॉक्टरों को भी विवश होना पड़ता है । उक्त बच्ची का जनाज़ा जाकिर हुसैन वार्ड, हिंदुस्तानी मस्जिद के पीछे से रात्रि 11:00 बजे उठाया गया। हिंदुस्तानी मस्जिद के इमाम कारी अब्दुल रशीद ने जनाजे की नमाज पढ़ाई। मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने पीड़ित परिवार के निवास पर पहुंचकर समस्त कार्यों को अपनी निगरानी में संपन्न कराया। इस अवसर पर अनेक समाज जनों, गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की, किंतु लाक डाउन के कारण केवल 10 व्यक्तियों को ही कब्रिस्तान जाने की अनुमति थी। हाजी सिराज अहमद सरदार,जिला हज कमिटी बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष हाजी आरिफ अंसारी नाज़,मोहम्मद फारूक चिश्ती सहित अनेक सामाजिक संगठनों के सदस्यों पदाधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और एक ईश्वर से प्रार्थना की कि वह बच्ची को जन्नतुल फिरदोस में उच्च स्थान अता फरमाए।