इंदौर । हरदा से बेचने के लिए इंदौर में लाई जा रही दो ट्रक सब्जी पकड़ाई है। इस सब्जी को पकड़ने के लिए इंदौर जिला प्रशासन को खासी मशक्कत करना पड़ी।कड़ी मशक्कत कर समीप पहुंचने पर ओवरटेक कर इन ट्रकों को रोक लिया। ट्रकों को रोकने के बाद उनकी जांच की गई तो यह पाया गया कि उसमें सब्जियों का ढेर भरा हुआ था। इसके बाद निगम के द्वारा अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। निगम ने यह सारी सब्जी जप्त कर ली। जप्त की गई सब्जी को तत्काल चिड़ियाघर भेजा गया । वहां अब यह सब्जी जानवरों का पेट भरने में काम आएगी।सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कि रात को यह सूचना आ गई थी कि आज सुबह जल्दी ही हरदा से दो ट्रक भरकर सब्जी इंदौर पहुंचने वाली है। इस सब्जी को इंदौर में खाली करने के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में बेचने के लिए भेजा जाएगा। इस सूचना के आधार पर नगर निगम की टीम ने रात 3:00 बजे से ही घेराबंदी कर ली थी। इस टीम ने जब सब्जी से भरे दो ट्रक को आते हुए देखा तो इन ट्रकों के चालक को गाड़ी रोकने के संकेत दिए ।यह संकेत मिलते ही इन ट्रकों के चालक ने अपनी गाड़ी को तेज दौड़ा लिया और वह बाईपास की तरफ ट्रक लेकर भागे । उनके पीछे पीछे निगम की गाड़ियां भी दौड़ पड़ी। इसके परिणाम स्वरूप चालक बाईपास से ट्रक को बिचोली मरदाना की तरफ ले गया लेकिन वहां भी जब निगम पीछे पड़ा रहा तो फिर ट्रक को भगाकर नायता मुंडला और उसके बाद में नेमावर रोड पर ले गया। वहां से ट्रक को टचिंग ग्राउंड के सामने की तरफ से आगे भगा कर ले जा रहा था।
नगर निगम के द्वारा अवैध रूप से शहर में विक्रय के लिए लाई जा रही सब्जी को पकड़ने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। निगम की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में सब्जी पकड़ने का काम कर रही है। जहां भी जो भी सब्जी पकड़ी जा रही है , उसे चिड़ियाघर भेज कर जानवरों की भूख शांत करने का जरिया बनाया जा रहा है।
हरदा से मुईन अख्तर खान
शनिवार, 25 अप्रैल 2020
हरदा जिले की सब्जी इंदौर में हुई जप्त....... घेराबंदी कर दो ट्रक सब्जी पकड़ाई.... मंहगे दाम पर बेचने की थी मंशा......
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...