बुधवार, 22 अप्रैल 2020

हरदा जिले में अवैध मदिरा निर्माण, संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध की गई कार्यवाही


हरदा 22 अप्रैल 2020/सहायक आबकारी आयुक्त श्री माधुसिंह भयड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अप्रैल 2020 को जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानें लाॅक डाउन के कारण बंद होने से कुछ लोगों द्वारा हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रूप से निर्माण करने की सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में जिले में कुल 8 प्रकरण दर्ज किये गये। जिसमें आबकारी वृत्त टिमरनी के ग्राम हंडिया, भमोरी, बागरूल, मालपानी आदि स्थानों पर अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गई, जिसमें मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 5 प्रकरण (टिमरनी में) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये, जिनमें 2 प्रकरण ज्ञात एवं 3 प्रकरण अज्ञात में बना कर 13 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 80 किलो महुआ लहान बरामद किया गया, महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। वहीं वृत हरदा में कार्यवाही में कुल 3 प्रकरण जिसमें 1 ज्ञात तथा 2 अज्ञात में बनाकर 4 लीटर हाथ भट्टी, 105 (कुल) महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 14 हजार 800 रूपये है।
            कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक कर्मेन्द्र सिंह, आबकारी आरक्षक दुर्गेश पठारिया, उपनिरीक्षक संग्राम सिंह, मुख्य आरक्षक डीपी मांझी का योगदान रहा।
 हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...