मंगलवार, 31 मार्च 2020

इंदौर से आये व्यक्ति की जानकारी तत्काल कन्ट्रोल रूम नंबर 07325-242042 पर देने की अपील जनहित में जारी


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)-वर्तमान समय में इंदौर जिले मे कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार तेजी आ रही है वही प्रशासन द्वारा इस पर नियंत्रण के लिए विभिन्न प्रयास जारी है। बुरहानपुर जिला प्रशासन इस बात को गंभीरता से ले रहा है। कोरोना बचाव और रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है कि इंदौर से आने वाला हरेक व्यक्ति की मेडिकल स्क्रीनिंग की जानी है इस कार्य को गहनता से लिया जाये।
वही जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा जनता से अपील की जा रही है कि यदि आपके वार्ड, मोहल्ले में कोई व्यक्ति जो अभी इंदौर से आया है और आपकी जानकारी मे है तो आप तुरंत जिला कार्यालय के कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 07325-242042 पर सूचना अवश्य दे, सभी से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।
आज राजू राठौर द्वारा सूचना दी गई कि छोटे बच्चें एवं एक महिला इंदौर से पैदल बुरहानपुर आये है उन्हें आकोला जाना है। अभी वहां उतावली ब्रिज पर है इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा तत्काल जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम को मौके पर भेजा गया। इसके पश्चात परिवहन अधिकारी द्वारा इंदौर से आये बच्चों और महिला को बहादरपुर मैं स्वास्थ्य जांच एवं भोजन हेतु पहुंचाया गया। पुनः अनुरोध किया जा रहा है कि इंदौर से आये प्रत्येक व्यक्ति जो आपकी जानकारी में है उनकी तुरंत सूचना जिला प्रशासन के कन्ट्रोल रूम नंबर 07325-242042 पर दे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...