रविवार, 12 अप्रैल 2020

जागरूक नागरिक होने के साथ निभाये अपना फर्ज ...... परिवारों का कराये नियमित स्वास्थ्य परिक्षण.......


हरदा । ग्राम पंचायत चारूवा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय पैरा लीगल वालंटियर के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम ग्राम चारुवा आशा कार्यकर्ता ग्राम पटवारी  के द्वारा कोराना महामारी लक डाउन में बाहर से आए परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए समझाइश दी गई। साथ बताया गया भारत के जागरूक नागरिक होने के साथ हमारे कर्तव्य बनता है कि हमें अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना है। यदि हमारे आसपास भी यदि कोई व्यक्ति बाहर से आए हैं हम उन्हें चेकअप कराने के लिए शासकीय अस्पताल भेजें सब से निवेदन किया गया कि वह लाक डाऊन नियमों का पालन करें। ड्यूटी कर रहे  शासकीय अधिकारियों का सहयोग करें अपने घरों से ज्यादा बहार न निकले एवं अपने मुंह पर मासक या रुमाल लगाकर रखें ऐसे परिवार जो बाहर से आए हुए हैं उन लोगों के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा नाम लिखे गए एवं उसकी सूचना संबंधित विभाग को भेजी गई। इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर संजय गंगराड़े ,कुलदीप सिंह लववंशी, पटवारी ग्राम पंचायत सचिव जगदीश सोलंकी सहायक सचिव राजू नामदेव ग्राम कोटवार अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति से पवन बघेला उपस्थित रहे
हरदा से मुईन अख्तर खान



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...