गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

जानिएं बुरहानपुर शहर के किन क्षेत्रों में मानसून पूर्व विद्युत संबंधी आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु विद्युत प्रदाय बंद रहेगा



बुरहानपुर 30 अप्रैल, 2020 -म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि.बुरहानुपर के कार्यपालन यंत्री शहर आमेर कुरैशी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मानसून पूर्व विद्युत संबंधी आवश्यक रख-रखाव कार्य होने के कारण विद्युत प्रदाय प्रातः 6.30 बजे से 10 बजे तक निम्नानुसार बंद रहेंगा। उन्होंने समस्त सम्मानीय विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की है। इस संबंध में कार्यक्रम जारी किया गया है।
ऽ दिनांक 01/05/2020 दिन शुक्रवार को गाडिया एवं लखोटिया टेक्सटाईल्स, जमालपुरा, बाजा फैक्ट्री, अंजनी प्रोसेस, सुपरसाईजिंग इत्यादि।
ऽ दिनांक 02/05/2020 दिन शनिवार को रोशन साईजिंग, गणपति नाका थाना, मोमिनपुरा, टेडी ईमली क्षेत्र, स्व.ठा.शिवकुमार सिंह का निवास क्षेत्र, हनुमान साईजिंग एवं पास का क्षेत्र इत्यादि।
ऽ दिनांक 03/05/2020 दिन रविवार को नीलकमल प्रोसेस, राजेश इंडस्ट्रीज, कैलाशपति टेक्सटाईल्स, हनुमान उद्योग एवं समस्त उद्योग नगर स्थित एल.टी. औद्योगिक उपभोक्ता इत्यादि।
ऽ दिनांक 04/05/2020 दिन सोमवार को उदासीन आश्रम, नागझिरी घाट क्षेत्र, इतवारा क्षेत्र, बंगड़ीवाला क्षेत्र, बैरी मैदान, बुधवारा चौराहा, कादरिया स्कूल, बीबी की मस्जिद, बैरी मैदान क्षेत्र कडवी बाजार क्षेत्र इत्यादि।
ऽ दिनांक 05/05/2020 दिन मंगलवार को अख्तर कॉलोनी, टांसपोर्ट नगर, टी.आई.टी. कॉलोनी इत्यादि।
ऽ दिनांक 06/05/2020 दिन बुधवार को हनुमान सांईजिंग, आलमगंज क्षेत्र, सिंधीपुरा गेट, आजाद नगर चौराहा क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र, के.एल.लाईन, बड़ी बाजार, लोहारमंडी क्षेत्र, सोनार पट्टी, सिंधी धर्मशाला, गुजराती स्कूल, कांच मंदिर क्षेत्र, सरदार पटेल कॉलोनी, खैरखानी वार्ड इत्यादि।
ऽ दिनांक 07/05/2020 दिन गुरूवार को शनवारा गेट, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया, उर्दू स्कूल, लोहार मंडी क्षेत्र, खानभाई आइस फैक्ट्री, साड़ी बाजार, सब्जी मंडी, सुभाष चौक, मिलन चौराहा, दीदार टॉवर, फव्वारा चौक, सिटी कोतवाली, अण्डा बाजार इत्यादि।
ऽ दिनांक 08/05/2020 दिन शुक्रवार को तिब्बिया कॉलेज, कमल प्रोसेस, गीता प्रोसेस, कालाबाग, सेंट टेरेसा स्कूल, गणपति मंदिर, सईदा हॉस्पिटल इत्यादि।
ऽ दिनांक 09/05/2020 दिन शनिवार को शिकारपुरा पानी की टंकी, प्रतापपुरा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, सिलमपुरा, बस स्टैंड, एलआईसी ऑफिस, मीरा हॉस्टल, संजय नगर पार्ट-ए इत्यादि।
ऽ दिनांक 11/05/2020 दिन सोमवार को सी.के.ग्रीन्स कॉलोनी, गोविंदपुरम कॉलोनी, बीज निगम वल्लभ नगर, गुरू गोविंदसिंह, चाणक्यापुरी इत्यादि।
ऽ दिनांक 12/05/2020 दिन मंगलवार को बहादरपुर रोड़, कृषि बीज निगम, चाणक्यापुरी, गुरूगोविंदसिंह कॉलोनी, नयी पुरानी इंदिरा कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल, ईदगाह जिनिंग फैक्ट्री, गुरूसिख नगर, ज्योति नगर इत्यादि।
ऽ दिनांक 13/05/2020 दिन बुधवार को गुर्जर भवन, मातृसेवा सदन अस्पताल, संजय नगर पार्ट-बी, निमाड़ हॉस्पिटल, मोहन नगर, सुंदर नगर, बालाजी नगर, दत्तात्रय नगर, रास्तीपुरा इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय प्रभावित रहेगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...